शराबी
ऐ शराब,
तूने तो मुझे तेरा दीवाना बना दिया
तेरा ये लाल रंग,
अब मेरा खून बन गया |
तेरे सिवा अब मैं,
न जी सकूंगा न मर सकूंगा
मैंने चाहा था तेरा साथ जीवन भर
मगर तूने तो मेरा
जीवन ही छिन लिया |
तू मेरी हो गयी मगर
सिर्फ मेरी ही न रही
लेकिन मैं तो
तेरा बंदा हो गया
हाय,
तूने तो मुझे पूरा शराबी बना दिया |