तनहाई
वो चेहरा मेरे आइने में,
मेरा तो न था
साया कोई अजनबीका था,
मेरा तो न था।
मैं जानता था
ये शक्स कोई और है
मेरे जैसा तो कोई और है
मैं तो मुझे जान गया था
लेकिन वो कोई और है।
वो चेहरा मेरे आइने में,
मेरा तो न था
साया कोई अजनबीका था,
मेरा तो न था।
मैं जानता था
ये शक्स कोई और है
मेरे जैसा तो कोई और है
मैं तो मुझे जान गया था
लेकिन वो कोई और है।